सोनभद्र

दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर अधिवक्ताओं और संघर्ष समिति ने कचहरी गेट पर किया प्रदर्शन नारेबाजी

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं और संघर्ष समिति के लोगों ने शनिवार को दोपहर में कचहरी गेट के सामने संघर्ष समिति सिविल बार संघ और दुद्धी बार संघ के अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया। वक्ताओ ने कहा सरकार दुद्धी तहसील से सबसे ज्यादा रेवेन्यू सरकार को मिलता है उसके बावजूद भी तहसील को अब तक जिला नहीं बनाया गया और नहीं क्षेत्र का समुचित विकास कराया गया है लोग आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे लेकिन क्षेत्र के लोगों का कोई सुनने वाला नहीं है। अगर इसी तरीके से शासन हाथ पर हाथ रख कर बैठी रहेगी। कहा कि काफी लंबे समय से दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग किया जा रहा है। कोई भी सरकार है आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और ना ही क्षेत्र का विकास कराया यहां सब राम भरोसे चल रहा है । कहा कि अगर सरकार शीघ्र दुद्धी को जिला नहीं बनाती है तो क्षेत्र के लोग इस आंदोलन को और तेज करेंगे। प्रदर्शन के दौरान रामपाल जौहरी, प्रभु सिंह, छोटेलाल अग्रहरि, प्रह्लाद मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App