पंचायत सहायक भर्ती समय सारिणी ग्राम पंचायत सचिवालयों पर हुई चस्पा, अभ्यार्थियों में खुशी
बीजपुर(विनोद गुप्त) म्योरपुर ब्लाक स्थिति जरहा न्याय पंचायत के बिभिन्न ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री आपरेटर भर्ती की समय सारिणी तथा मार्ग निर्देशिका पंचायत भवनों तथा सामुदायिक भवनों पर चस्पा कर दी गयी है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश दुबे ने बताया कि ग्राम पंचायत सिरसोती, डोडहर, रजमिलान, महुली, झीलों, महरिकला , खम्हरिया और लीलाडेंवा के पंचायत भवन व सामुदायिक भवन पर पंचायत सहायक/ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री आपरेटर की भर्ती प्रक्रिया का पूरा विवरण और मार्ग निर्देशिका चस्पा कर दी गयी है। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी उक्त ग्राम पंचायतों में फार्म जमा करने सहित भर्ती की प्रक्रिया से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। श्री दुबे ने बताया कि 2 अगस्त से 17 अगस्त तक पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र ग्राम पंचायत सचिवालय या विकास खण्ड कार्यालय म्योरपुर अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय सोनभद्र में जमा कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 2 अगस्त से सम्बन्धित ग्राम पंचायत भवन से आवेदन ले सकते हैं।