भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अजीत गुप्ता के जन्मदिन पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
रेणुकूट(सोनभद्र)
जी.के.मदान
पिपरी नगर पंचायत के प्रगांण में सभासद एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अजीत गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में विभिन्न तबके के लोगो ने बढ़चढ़ करके भाग लिया ।शिविर का शुभारंभ पिपरी थानाप्रभारी अंजनी कुमार राय एवं नगर पंचायत पिपरी के अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काट करके किया तथा शिविर आयोजन के लिये बधाई दी एवं कहा कि इससे समाज को जागरुक करने में मदद मिलेंगी ।प्रयास फाउडेशन के सचिव दिलीप दूबे रक्तदान से होने वाले विभिन्न तरह के लाभो पर चर्चा की एवं लोगो का आवाहन किया कि वह रक्तदान जैसे महादान को करके पुण्य के भागी बनें ।किरन सिंह ने कहा कि महामारी के दौर के बाद भी लोग डर एवं संकोच छोड़ कर रक्तदान करने लिये बड़ी संख्या में लोग अपनी सद इच्छा प्रकट कर रहे है यह बड़ी उपलब्धि है ।इस अवसर पर सभासद जितेन्द्र कुमार,सभासद प्रदीप सिंह ,सभासद संतोष चौरासिया,ओमप्रकाश दूबे,आदर्श शाही,मनीष सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे । रक्तदान शिविर में कुल 53 पुरुष और 6 महिलाओं ने रक्तदान किया।