सोनभद्र

बारिश ने खोली सरकार के गढ्ढामुक्त सड़क के दावे की पोल

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)

प्रदेश सरकार की गढ्ढामुक्त सड़क के दावे की पोल खोलती मुर्द्धवा बीजपुर मार्ग दुर्धटना का पर्याय चुकी है ओवर लोड एवं घटिया निर्माण के कारण निर्माण के एक वर्ष के भीतर ही यह मार्ग गद्दों का पर्याय बन चुका है वर्षा के कारण गद्दों में भरा पानी दो पहिया वाहन चालको के लिए दुर्धटना का सबब बन चुका है मरम्मत के नाम पर की जा रही खाना पूर्ति बेकाम सावित हो रही है। मुर्द्धवा-बीजपुर मार्ग जो गत वर्ष मुर्द्धवा से रासपहरी तक ग्यारह किलोमीटर का निर्माण कराया गया था निर्माण कर्ता द्वारा घटिया सामग्री प्रयुक्त किये जाने एवं ओवरलोड वाहनों के संचालन से एक वर्ष के भीतर ही यह मार्ग अपनी पूर्व वाली दशा में पहुच चुका है गद्दों को गिट्टी और मिट्टी डाल भरा गया था जो वर्षा के कारण मिट्टी बह जाने से अपनी पुरानी दशा में पहुच चुका है म्योरपुर-सांगोबांध मार्ग की हालत भी काफी जर्जर है। सांगोबांध से बालू लादकर आने वाले ओवरलोड वाहनों की वजह से यह भी काफी बदहाल हो गई है। दोनों सड़कों पर सफर कर रहे लोग आए दिन गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। गद्दा युक्त सड़क से दो पहिया वाहन चालक मिथलेश,सुरेश,रोहित,कक्कू,जायसवाल,सनी सिंह ,नशिम,प्रवीण अग्रहरि,मनोज गुप्ता आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द रोड़ मरम्मत की मांग की है। म्योरपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ने बताया कि मेरी बात पीडब्ल्यूडी अधिकारी एसoकेo श्रीवास्तव से बात हुई है जल्द ही रोड की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा ।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी और डीपीआरओ के मार्गदर्शन से मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशन कार्ड,वृद्धा,विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ योजना, ई-श्रम की बड़ी समस्या निदान के लिए पंहुचा डीएम दरबा... पन्नूगंज पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्ता... मनोज ठाकुर ने जमीन विवाद व शांति भंग करने वाले 5 लोगों पर की कार्रवाई आखिर जिंदगी का जंग हार गए राजीव त्रिपाठी कैंसर से पीड़ित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी में हुआ निधन डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आइपीएफ ने किया ट्वीट कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) ओमप्रकाश गुप्ता सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत
Download App