बारिश ने खोली सरकार के गढ्ढामुक्त सड़क के दावे की पोल
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
प्रदेश सरकार की गढ्ढामुक्त सड़क के दावे की पोल खोलती मुर्द्धवा बीजपुर मार्ग दुर्धटना का पर्याय चुकी है ओवर लोड एवं घटिया निर्माण के कारण निर्माण के एक वर्ष के भीतर ही यह मार्ग गद्दों का पर्याय बन चुका है वर्षा के कारण गद्दों में भरा पानी दो पहिया वाहन चालको के लिए दुर्धटना का सबब बन चुका है मरम्मत के नाम पर की जा रही खाना पूर्ति बेकाम सावित हो रही है। मुर्द्धवा-बीजपुर मार्ग जो गत वर्ष मुर्द्धवा से रासपहरी तक ग्यारह किलोमीटर का निर्माण कराया गया था निर्माण कर्ता द्वारा घटिया सामग्री प्रयुक्त किये जाने एवं ओवरलोड वाहनों के संचालन से एक वर्ष के भीतर ही यह मार्ग अपनी पूर्व वाली दशा में पहुच चुका है गद्दों को गिट्टी और मिट्टी डाल भरा गया था जो वर्षा के कारण मिट्टी बह जाने से अपनी पुरानी दशा में पहुच चुका है म्योरपुर-सांगोबांध मार्ग की हालत भी काफी जर्जर है। सांगोबांध से बालू लादकर आने वाले ओवरलोड वाहनों की वजह से यह भी काफी बदहाल हो गई है। दोनों सड़कों पर सफर कर रहे लोग आए दिन गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। गद्दा युक्त सड़क से दो पहिया वाहन चालक मिथलेश,सुरेश,रोहित,कक्कू,जायसवाल,सनी सिंह ,नशिम,प्रवीण अग्रहरि,मनोज गुप्ता आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द रोड़ मरम्मत की मांग की है। म्योरपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ने बताया कि मेरी बात पीडब्ल्यूडी अधिकारी एसoकेo श्रीवास्तव से बात हुई है जल्द ही रोड की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा ।