सोनभद्र

गायब हुइ विवाहिता का मिथिलेश मिश्रा ने किया खुलासा,कलयुगी पति निकला हत्यारा,सेल्फी लेते समय किया हत्या आरोपी गिरफ्तार

शक्तिनगर/सोनभद्र गायब हुइ विवाहिता का मिथिलेश मिश्रा ने किया खुलासा,कलयुगी पति निकला हत्यारा,सेल्फी लेते समय किया हत्या आरोपी गिरफ्तार।शक्तिनगर थाना मे 20 जुलाइ को शंकर कुमार पुत्र राम एकबाल राम निवासी राजकिशन कालोनी शक्तिनगर द्वारा स्वयं की बहन आशा कुमारी पुत्री राम एकबाल राम निवासी राजकिशन कालोनी के खो जाने हेतु थाना शक्तिनगर पर प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके सम्बन्ध मे जाच गुमशुदा आशा कुमारी व उसके पति संजीत कुमार पुत्र बिरेन्द्र राम निवासी ग्राम गांधीनगर थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद बिहार के सीडीआर से प्राप्त जानकारी के आधार पर गुमशुदा व गुमशुदा के पति संजीत कुमार लोकेशन रकसगंडा नवगई, थाना चांदनी जिला सूरजपुर छत्तीसगढ पाया गया। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह,क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन मे शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने गुमशुदगी के आधार पे पाया कि आशा देवी का पति संजीत कुमार अपने परिवारीजनो से मिलकर दहेज के लालच मे उसे रसकन्डा जल प्रपात्र मे सेल्फी लेने के चक्कर मे धक्का मारकर डुबो दिया। परिजनो की तहरीर के आधार पे मुकदमा अपराध संख्या 93/2021 आइपीसी की धारा 498 ए, 364 व 3/4 डी पी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आरोपी संजीत कुमार पुत्र विरेन्द्र राम उम्र करीब 22 वर्ष निवासी गांधीनगर मदनपुर, जिला औरंगाबाद बिहार,विरेन्द्र राम पुत्र सुखलाल राम निवासी ग्राम गांधीनगर मदनपुर जिला औरंगाबाद बिहार उम्र करीब 50 वर्ष को बजरिये मुखबिर की सूचना पे शक्तिनगर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी की निशानदेही पर आशा देवी के पर्स,आइडी कार्ड आदि सामान रकसकन्डा जल प्रपात्र, थाना चांदनी, बिहार को छत्तीसगढ़ से बरामद किया गया है। आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया कि 17 जुलाइ को आशा देवी को रकसगंडा जल प्रपात्र मे धक्का दे कर मार डाला गया है। मिथिलेश मिश्रा ने बताया शव की तलाश हेतु प्रयास जारी है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम मे शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा, एसएसआइ संतोष यादव, हेड कांस्टेबल हरिकेश यादव, हेड कांस्टेबल शोभनाथ,महिला कांस्टेबल गुड़िया गौड़ शमिल थे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत पूर्व गृहमंत्री ने लिया कनहर सिंचाई परियोजना का जायजा बीईओ ने समर कैंप में बच्चों का किया उत्साहवर्धन म्योरपुर पुलिस ने करहिया किरबिल के जंगलों में की काम्बिंग रेणुकूट त्रिपाठी मोबाइल दुकान से चोरी का चंद्रभान सिंह ने खुलासा कर 33 हजार के साथ आरोपी को किया गिर... कैबिनेट मंत्री/पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सूर्यप्रताप शाही का आगमन कल दिल्ली में हुए जघन्य हत्या के आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर एवीबीपी ने दहन किया पुतलादिल्ली ... मांची पुलिस द्वारा सड़क मार्ग से बिहार राज्य में वध हेतु ले जा रहे 4 गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया ग... आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन
Download App