यूपीपीसीएल की बिजलेंस टीम का छापा , ग्रामीणों में हड़कम्प
बीजपुर(विनोद गुप्त):बुधवार की शाम क्षेत्र के सिरसोती गांव व डोडहर ग्राम पंचायत के खैरी टोले में यूपीपीसीएल की विजलेंस टीम ने छापेमारी कर 22 लोगो पर विभागीय कार्यवाही की । जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बिजली चोरी का खेल लम्बे समय से चल रहा था जिसकी जानकारी विजिलेंस टीम को हुयी तो टीम गठित कर बुधवार की शाम आकस्मिक छापेमारी कर दी जिससे लोगो मे हड़कम्प मच गया लोग अपने घरों को बंद कर भाग निकले । विजलेंस टीम ने जांच में चार ग्रामीणों को दस हजार से ऊपर बकाया बिजली बिल पर कार्रवाही के साथ ही 18 ग्रामीणों को बिजली चोरी का आरोपी पाया जो मीटर से पहले तार कंटिग कर बिजली चोरी कर रहे थे टीम ने सभी पर विभागीय कार्रवाही करते हुए सभी 22 लोगों का कनेक्शन कट कर दिया। टीम में अवर अभियंता विजलेंस अभिनाश श्रीवास्तव,उपनिरीक्षक रामकुमार यादव,आरक्षी कृष्ण मोहन मिश्रा, अमर सिंह,अलाउद्दीन अंसारी के साथ स्थानीय बिजली विभाग की टीम उपस्थित रही।