सोनभद्र

गुरमा फीडर मे बिजली की जबरदस्त कटौती से उपभोक्ताओं में गहराया आक्रोश

गुरमा,सोनभद्र(ओम प्रकाश गुप्ता)

गुरमा फीडर की इन दिनों जबरदस्त विधुत कटौती का सामना उपभोक्ताओं को करना पढ रहा है।जिससे क्षेत्रीय लोगों मे गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है।बताते चले की छपका उपकेन्द्र से संचालित गुरमा फीडर से मारकुंडी सलखन पटवध रजधन करगरा मीतापुर कनछ कन्हौरा आदि समेत तीन दर्जन से अधिक गावों के मे विधुत सप्लाई होती है किंतु जर्जर तारों एवम उपकरणों से आये दिन बिजली ब्रेकडाउन एवं बिजली ट्रिपिग की समस्या बनी रहती है जिससे गर्म एव उमस के मौसम मे परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। इसके साथ समय से बिजली ना मिलने के कारण इन दिनो धान की रोपाई बाधित भी हो रही है।वही पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में रात के अंधेरे में जहरीले जीव जंतुओं से खतरा बढ़ गया है।साथ ही आम जनजीवन की दिनचर्या जुड़ी पुरी व्यवस्था चरमरा जाती है।लोग रातभर जाग कर जीवन व्यतीत करने पर मजबूर है।
उक्त सम्बन्ध में बसपा ओबरा विधानसभा के अध्यक्ष राम अवतार चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र सहित तीन दर्जनों गांव मारकुंडी, सलखन, पटवध,रजधन,अलउर,गुरुदह ,करगरा,कनछ कन्हौरा बसुहारी गांवों में 16से 18घन्टे जहां बिजली मिलनी चाहिए वहीं इन पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों में महज तीन से चार घंटे विधुत सप्लाई मिल पा रही है। जिससे क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि बिजली विभाग के द्वारा यथा शिघ्र तय शासन द्वारा तय सप्लाई -16से -18 घंटे बिजली नहीं मिलती है तो क्षेत्रीय उपभोक्ता धरना प्रदर्शन करने के लिये बाध्य है।चौहान का यह भी कहना है की पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के उपभोक्ताओ को शासन के द्वारा मिट्टी का तेल भी बंद कर दिया गया। जिससे पहाड़ी क्षेत्रों मे रहने वाले गरीब तपके के लोगों को बरसात के दिनों मे घोर परेशानियों का सामना करना पढ रहा है।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल अनपरा आगमन पर बीजेपी जिलाध्यक्ष के बोल कार्यकर्ता ही संगठन की बुनियाद पुराने कार्यकर्ताओं को मिलेगा ... ट्रैक्टर से दबकर बाईक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत मां काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, प्रवेश गुप्ता बने अध्यक्ष सोनभद्र जिले मे जल्द ही किसी महिला दरोगा को मिल सकता है किसी थाना का कमान चोरों ने गुमटी से सामान सहित नगदी किया गायब श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया अनंत चतुर्दशी का पर्व मण्डल प्रवासी प्रभारी ने किया बूथ सत्यापन का कार्य
Download App