सोनभद्र
पानी भरने को लेकर विवाद में एक पर शांतिभंग की कारवाइ
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) बीजपुर थाना क्षेत्र के डोडहर गाँव टोला बेलौहा में मंगलवार को हैंड पंप से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में एक ब्यक्ति पर पुलिस ने शांतिभंग की करवाई करते हुए चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार उक्त टोले की निवासिनी सन्देशवा देवी पत्नी कैलास बैगा हैंड पंप पर पानी लेने गयी हुई थी इसी बीच वहां पहले से मौजूद प्रेमलाल बैगा पुत्र रामसाय बैगा से पानी लेने को लेकर कहा सुनी होने लगा बात बिगड़ी तो मारपीट की नौंबात आ गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर थाने लायी और शांतिभंग की धारा 151, 107, 116 के तहत करवाई करते हुए चालान कर दिया।