झारखंड में हुए नक्सलियों के उत्पात को देखते हुए सोनभद्र पुलिस प्रशासन अलर्ट बार्डर गांव में किया संघन कांबिग
विंढमगंज/सोनभद्र(राम आशीष यादव)।
सोनभद्र विंढमगंज क्षेत्र से सटे झारखंड के गढ़वा जिला के धुरकी थाना अंतर्गत घघरी ग्राम पंचायत में बीते दिनों हुए रोड बना रही कंपनी के कैंप में उत्पात व आगजनी के बाद बॉर्डर पर सोनभद्र के आलाकमान के निर्देश पर आज दोपहर में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर ने नक्सली संचरण गतिविधियों के दृष्टिगत सीमावर्ती गांव धूमा व मेदनीखाड़ में सघन कांबिंग करते हुए तथा स्थानीय लोगों,राहगीरों व चरवाहो से नक्सल गतिविधि के बारे में जानकारी करते हुए प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज ने कहा कि किसी भी अंजान ब्यक्ति को गांव में देखते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचना दे पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं।आप लोग किसी प्रकार से भयभीत न रहे।निर्भिक होकर पुलिस की मदद ले विंढमगंज प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर ने मय हमराह, पीएसी बल व जोन QRT टीम के साथ संघन काम्बिंग किया।