सोनभद्र

कोटे की दुकान पर सरकारी गल्ला लेने के लिए 70 किलो मीटर लगाना पड़ता है चक्कर

बीजपुर (विनोद गुप्त) म्योरपुर ब्लाक के जरहा न्याय पंचायत का एक ऐसा भी गाँव जहाँ के निवासी आजादी के 70 दशक बाद भी 70 किलो मीटर चक्कर लगा कर कोटे की दुकान का सरकारी गल्ला लेने जाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार खम्हरिया गाँव में लगभग 250 राशन कार्ड धारक है। वहीं इसी गाँव के टोला डूमरचुआ में लगभग 50 राशन कार्ड धारक हैं। बताया जाता है कि कोटे की दुकान खम्हरिया में महिला समूह को दुकान चलाने के लिए पहले चयन किया गया था लेकिन इसी बीच ग्राम पंचायतों के भंग होने पर चुनाव से पूर्व प्रशासनिक ब्यवस्था के अधीन कुछ माह के लिए की गई करवाई के बीच बिभागीय साठगांठ के कारण डूमरचुआ टोले में खम्हरिया गाँव का कोटे की दुकान खोलने का आदेश कर दिया गया। अब सैकड़ो ग्रामीणों का दर्द तब सामने आया जब खम्हरिया और डूमरचुआ के बीच रिहंद डैम के कुछ हिस्से का नदी में पानी भरने से आम लोगों का आवागमन इस पार से उस पार बन्द हो गया।

लोग बताते है कि खम्हरिया से सेवकामोड, उसके बाद बीजपुर होते हुए डूमरचुआ आने जाने में कुल 70 किलो मीटर की दूरी लोगों को तय करनी पड़ रही है बावजूद ग्रामीणों के जाने पर प्रायः कोटेदार की दुकान बंद मिलती है जिससे गाँव के लोग हलकान और परेशान हो गए हैं। इसबाबत शिव आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की सौकड़ों महिलाओं समेत ग्राम प्रधान इजाजत शेख, तथा भारी संख्या में कार्ड धारकों ने हस्ताक्षरित पत्र उप जिलाधिकारी दुद्धि, खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर को भेज कर तत्काल खम्हरिया गाँव मे खाद्यान वितरण कराने की मांग की है । उधर आपूर्ति निरीक्षक रामलाल ने बताया कि वह दुकान चलती रहेगी अब ग्राम प्रधान खम्हरिया खुली बैठक में नया प्रस्ताव करा कर लाएं तो नई दुकान आवंटित कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
म्योरपुर पुलिस ने करहिया किरबिल के जंगलों में की काम्बिंग रेणुकूट त्रिपाठी मोबाइल दुकान से चोरी का चंद्रभान सिंह ने खुलासा कर 33 हजार के साथ आरोपी को किया गिर... कैबिनेट मंत्री/पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सूर्यप्रताप शाही का आगमन कल दिल्ली में हुए जघन्य हत्या के आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर एवीबीपी ने दहन किया पुतलादिल्ली ... मांची पुलिस द्वारा सड़क मार्ग से बिहार राज्य में वध हेतु ले जा रहे 4 गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया ग... आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट महिला पहुंची सीओ दरबार थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई राजेश हत्याकांड: चार दोषियों को उम्रकैद एनडीपीएस एक्ट: दो दोषियों को 20- 20 वर्ष की कैद
Download App