सीबीसीआइडी की टीम ने लीलासी वन भूमि का किया निरीक्षण
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) म्योरपुर थाना क्षेत्र के लीलासी कला गांव में शनिवार को सीबीसीआइडी की टीम ने लीलासी वन भूमि का निरीक्षण कर ग्रामीणों का बयान दर्ज किया ।टीम के नेतृत्व कर रहे अपुर पुलिस अधीक्षक डा कृष्ण गोपाल और टीम ने बारी बारी से मुख्य आरोपी नंदु गोंड़ और महिलाओ तथा ग्राम प्रधान राम नरेश जायसवाल का बयान दर्ज किया। बताया जाता है कि कब्जा धारी महिलाओ ने पुलिस पर उपत्पीडन का आरोप भी लगाया। पुलिस के अनुसार मई 2018 मे वन भूमि से कब्जा हटाने गयी टीम पर सामूहिक रूप से हमला हुआ था। इस दौरान तत्कलीन थानाध्यक्ष और वन दरोगा सहित कइ लोग कब्जा करने वालो के हमले से घायल हो गए थे।बाद में कब्जा करने वाली महिलाओ ने मानवाधिकार आयोग को पत्र भेज कर जांच की मांग उठाई थी। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प की स्तिथि बनी रही थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सीबीसीआइडी की उच्य स्तरीय टीम द्वारा वन भूमि कब्जा किये हुए ग्रामीणों तथा वन भूमि अतिक्रमण में जो ग्रामीण वंचित है उनसे गहनता से पूछ ताछ किया है इस दौरान लीलासी चौकी इंचार्ज कुमार संतोष, विजेंद्र सिंह शिव कुमार ,क्षेत्रीय लेखपाल,सुरेंद्र नाथ पाठक लेखपाल लाल बाबू व अश्वनी कुमार मौजूद रहे।