सोनभद्र

सावन मास को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) म्योरपुर थाना परिसर में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी के अध्यक्षा में शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमे गांव के गड़मान्य ब्यक्ति तथा ग्राम प्रधान मौजूद रहे थाना प्रभारी द्वारा सावन मास में निकलने वाले कावर यात्रा की जानकारी ली गयी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष गांव कावरियों का जत्था बाबा घाम जाता था कोरोना संक्रमण के कारण अगले वर्ष से कावर यात्रा रोक दी गयी है जिस कारण म्योरपुर तथा आस पास के गांव से कोई कावरियों का जत्था नही निकल रहा है सभी की बातों को सुनने के बाद थाना प्रभारी ने कहा कि करोना के बढ़ते संकमण के कारण अभी किसी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम नही होगा न ही कावरियो का जत्था कहि जाएगा ग्रामीण अपने अपने घरों में भोले बाबा का श्रद्धा के साथ पूजा पाठ करें अगले आदेश तक किसी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम बन्द है उन्होंने कहा कि अगर कोई बाहरी व्यक्ति या अराजक तत्व आपको पूजा पाठ करने मे विवाद करता है तो तुरन्त थाना को सूचना दे पुलिस मौके पर पहुँच कार्यवाही करेगी इस दौरान एसआई ओ.पी सिंह,कुमार संतोष,पूर्व प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल,राम देव तिवारी,सुजीत कुमार,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल,वीरेंद्र सोनी,अमरकेश सिंह, आशीष अग्रहरी अमित रावत,श्याम चरण तिवारी,आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App