सोनभद्र

मजदूरी भुगतान को लेकर श्रमिकों का प्रदर्शन

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) एनटीपीसी रिहंद परियोजना की कार्यदायी संस्था कुबेर नस्ट्रक्शन के श्रमिकों का महीनों से बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर दर्जनो मजदूरो ने परियोजना के प्रशासनिक भवन पर एक घण्टे तक धरना प्रदर्शन कर मजदूरी भुगतान कराने की मांग की। गेट पर डटे श्रमिक रामनरेश, कुणाल, विनोद, हंसराज, अर्जुन, सोनू,मनोज, मोहित, सहित अनेक का कहना था कि सैकड़ो मजदूरों का तीन से चार महीने का भुगतान न होने के कारण लोगों की आर्थिक हालत खराब हो गयी है अपना पैसा मांगने पर कम्पनी द्वारा टाल मटोल किया जाता है। इससे खफा दर्जनों मजदूर प्रशासनिक गेट पर पहुँच कर एक घण्टे तक हो हल्ला करते रहे। सूचना पर मौके पर पहुँची सीआईएसएफ के अधिकारी और उप निरीक्षक बृजेश पांडेय ने नाराज श्रमिको को समझा बुझा कर शांत कराया और वापस भेज दिया। उधर इसबाबत कुबेर कस्ट्रक्शन के साइट इंचार्ज मुकेश कुमार से जब बात की गई तो उन्हों ने कहा कि एनटीपीसी से जल्द पेमेंट होने वाला है इसके बाद तुरंत श्रमिको का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा। इसबाबत एनटीपीसी पीआरओ शिक्षा गुप्ता से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होने फोन काट दिया जिसके कारण उनका पक्ष नही मिल पाया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App