बारिश हुई तो किसानों के चेहरे पर लौटी रौनक
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) पिछले दो दिनों से इलाके में रुक रुक कर हो रही बारिश से किसानों के मुरझाए चेहरे पर रौनक लौट आयी है। लगातार पिछले पन्द्रह दिनों तक उमस और गर्मी के साथ धूप से आम जनजीवन बेहाल हो गया था तो वहीं बारिश के अभाव में किसानों की फसल और नर्सरी सूखने के कगार पर पहुँच गयी थी। मक्का, तेलहन , दलहन की फसल देर से बारिश होने के कारण पिछड़ गई है तो इलाके में धान की नर्सरी तैयार है। पिछले दो दिन से रुक रुक कर बरसात होने से खेती किसानी का कार्य तेजी पकड़ लिया है। इलाके के किसान धान के नर्सरी की रोपाई में लगे हुए हैं। किसान राजेन्द्र सिंह बघेल, राजकुमार सिंह, त्रिभुअन नारायण सिंह, जगदीश सिंह, रामजी बैस, कृषि प्रबंधक राहुल सिंह, उदयनारायण आदि ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष औसत से कम बारिश हुई है जिसके कारण कृषि कार्य प्रभावित हुआ है।