सर्पदंश से युवक की मौत, बक़रीद की खुशियां बदली मातम में
बक़रीद की शाम गया था ससुराल , तकिया के नीचे बैठा करैत डसा
दुद्धी अस्पताल से रिफर, जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में हुई मौत
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। राजस्थानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टेढ़ा में बुधवार को सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। 25 वर्षीय मौलाना हाफिजुद्दीन पुत्र अली मोहम्मद निवासी टेढ़ा बकरीद के दिन शाम को अपने गांव से मात्र 2 किलोमीटर दूर दीघुल गांव में स्थित अपने ससुराल बकराईद मिलने गए थे। इस दौरान करीब 8.30 बजे चारपाई पर लेटते ही तकिए के नीचे बैठे करैत जैसे विषैले सर्प ने उनकी गर्दन में काट लिया। गृह स्वामी इलताफ हुसैन ने करैत सांप को मार तत्काल आनन-फानन में उन्हें 9:00 बजे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य दुद्धी लाए। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ मनोज एक्का ने प्राथमिक उपचार कर मरीज की स्थिति सही न देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौलाना हाफिजुद्दीन गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने फारुखिया अरबी मदरसा वाराणसी से फजीलत (पोस्ट ग्रेजुएशन) का कोर्स कर क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ाने का कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करते थे। मौलाना की मौत से बकराईद की खुशियां मातम में बदल गई। घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों द्वारा सर्पदंश से मृत युवक की मौत की सूचना स्थानीय कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी गई है।