सोनभद्र

महिला की फेक आईडी बना व्हाट्सएप वीडियो कालिंग की आड मे न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

सोनभद्र सोनभद्र से सटे सिंगरौली जिले मे महिला की फेक आईडी बना व्हाट्सएप वीडियो कालिंग की आड मे न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार। पोर्न साइड से न्यूड वीडियो बनाकर लोगो को ब्लैकमेल करने वाले 15 वर्षीय नाबलिक हैकर साइबर अपराधी को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 21 वर्षीय पीड़ित युवक मोरवा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया कि प्रियंका नाम की लड़की उसका व्हाट्सएप से न्यूड वीडियो बना कर रिकार्ड कर लिया और लगातार उससे पैसे की मांग कर ब्लैकमेल कर रही है। पुलिस साइबर एक्सपर्ट से मिली जानकारी के बाद मोरवा पुलिस ने नाबालिक बालक को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर जब कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने सारा गुनाह कबूल करते हुये सारा कहानी बताया। वीपीएन के माध्यम से अपनी लोकेशन यूएई मे दिखाकर text now app को किया था डाउनलोड। उसने text now app जिसे भारत सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है और उसने वीपीएन ऐप के माध्यम से अपनी लोकेशन यूएई मे दिखाकर प्ले स्टोर से घर से बैठे बैठे डाउनलोड कर लिया था। इसी ऐप मे नाबालिक ने फेक व्हाट्सएप आइडी बना कर अपना नाम प्रियंका रखकर एवं नंबर सेलेक्ट कर कई लोगो को व्हाट्सएप काल करके अश्लील चैट करता और उनका न्यूड वीडियो बनाकर उनसे पैसे मांगता था और जो पैसे नही देता तो उन्हे वह न्यूड वीडियो को उनके परिचितों को भेज देने की धमकी देता और रुपये ऐठता था। नाबालिग आरोपी के अनुसार वह यूएसए के अलग अलग नंबर प्रयोग कर व्हाट्सएप आईडी बना कर लगातार चैट व न्युड वीडियो बनाता था।पुलिस ने बताया नाबालिग अपराधी इतना शातिर है कि लोगों का न्यूड वीडियो बनाने के बाद का प्रियंका नाम की आइडी से वीडियो वायरल न करने के नाम पर जहा लोगों को ब्लैकमेल करता था तो नहीं अपने वास्तविक नाम से पीड़ित लोगों को साफ्टवेयर के माध्यम से वीडियो को वायरल होने से रोकने के एवज में मोटी रकम की डिमांड करता था। नाबालिग अपराधी क्रिप्टो करेंसी से खरीदा था खतरनाक हैकिंग साफ्टवेयर। 15 वर्ष के दसवी कक्षा तक शिक्षित गिरफ्तार शातिर नाबालिक अब तक आधा दर्जन लोगो को ब्लैकमेल कर चुका है। नाबालिक बच्चे के द्वारा हैकर व साइबर अपराध की संलिप्तता सुनकर पुलिस सहित सभी लोग हतप्रभ है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी और डीपीआरओ के मार्गदर्शन से मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशन कार्ड,वृद्धा,विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ योजना, ई-श्रम की बड़ी समस्या निदान के लिए पंहुचा डीएम दरबा... पन्नूगंज पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्ता... मनोज ठाकुर ने जमीन विवाद व शांति भंग करने वाले 5 लोगों पर की कार्रवाई आखिर जिंदगी का जंग हार गए राजीव त्रिपाठी कैंसर से पीड़ित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी में हुआ निधन डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आइपीएफ ने किया ट्वीट कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) ओमप्रकाश गुप्ता सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत
Download App