सोनभद्र

100 किलो मीटर तक 100 गाँवों की बिजली आपूर्ति 30 घण्टे से बन्द

बीजपुर। पिपरी से बीजपुर 100 किलो मीटर तक के रास्ते मे पड़ने वाले लगभग 100 गाँवों की बिजली आपूर्ति पिछले 30 घण्टे से बन्द पड़ी है। आएदिन बिजली आपूर्ति में उतपन्न बाधा के लिए बिजली कर्मी 33 हजार की मेनलाइन के जर्जर उपकरण को प्रमुख समस्या बता रहे हैं। बताते चले कि म्योरपुर , नधिरा, बभनी, बीजपुर में स्थापित 33/11 उप केंद्रों के लिए बिजली पिपरी पावरहाउस से आती है। इसमें वर्षो पुराने लगे जर्जर उपकरण के सहारे गाँवों में आपूर्ति की जाने वाली बिजली शनिवार दोपहर से बन्द पड़ी है। इसबाबत रविवार को अवर अभियंता महेश कुमार से बात की गई तो उन्हों ने बताया कि भैसा नाला म्योरपुर के पास में फाल्ट हुआ है ठीक करने की कोशिश जारी है लेकिन बिजली कब तक आएगी यह नही बता पाए। गौरतलब हो कि भीषण उमस और गर्मी में बिजली लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। बरसात के समय जर्जर उपकरण 33 हजार और 11 हजार लाइन के लिए अभिशाप बने हुए हैं। बिजली के अभाव में ग्रामीण इलाके में पेयजल की गम्भीर समस्या खड़ी हो गयी है तो बिजली से संचालित सभी उपकरण बन्द पड़े हैं। क्षेत्र के रामसजीवन, प्यारेलाल, मनोज, विकास, मुन्नालाल, पन्नालाल, बद्रीनाथ, केदारनाथ सहित दर्जनों लोगों ने जर्जर उपकरण को बदलने तथा बरसात के मौसम में बिजली ब्यवस्था को दुरुस्त करने की माँग की है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App