50 लोग ही ईदगाहों में अदा कर सकेंगे ईदुलअजहा की नमाज
बक़रीद व सावन को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। आगामी दिनों में पड़ने वाले बक़रीद व सावन जैसे त्योहारों को लेकर शुक्रवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने शासन द्वारा प्रदत्त दोनों समुदाय के त्योहारों की गाइड लाइन को स्पष्ट रूप से सार्वजनिक करते हुए कहा कि किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में कोवेड नियमों का सख्ती से पालन किया जाना है। मंदिर-मस्जिद में एक साथ 5 ही लोगों के नमाज व दर्शन-पूजन की अनुमति होगी। बक़रीद की नमाज चूंकि ईदगाहों में होती है और उसका परिसर बड़ा होता है, इसके मद्देनजर शासन के प्रोटोकॉल में अधिकतम 50 व्यक्तियों के नमाज पढ़ने की सहूलियत दे रखी है। इसमें 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति और 10 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे शामिल नही होंगे। निर्धारित संख्या से ज्यादा होने पर न केवल संबंधित व्यक्ति बल्कि वहां का संचालन कर रही कमेटियों के खिलाफ भी कार्यवाई की जाएगी।
पुलिस उपाधीक्षक राम आशीष यादव ने कहा कि क्षेत्र के जिस मस्जिद में भी नमाज अदा की जाय वहां के जिम्मेदार ओहदेदारान संख्याबल को निश्चित कर लें। भीड़ न काबू कर पाने की आशंका हो तो पिछले वर्ष की तरह घरों में ही नमाज पढ़ने की ताकीद कर दी जाय। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि व अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने त्योहार पर साफ-सफाई व पेयजल आपूर्ति दोनों समय निर्वाध रूप से करने का आश्वासन दिया। वहीं बिजली विभाग के नवागत एसडीओ व जेई ने कोई विषम स्थिति न उत्पन्न होने की दशा में बिजली आपूर्ति सुचारू से सप्लाई की बात कही। प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने त्योहारों पर प्रतिबंधित जानवरों के छुट्टा घूमने, सोशल मीडिया व अवांछनीय तत्वों पर पैनी नजर रखने हेतु पर्याप्त पुलिस फोर्स का आश्वाशन दिया। बैठक में नगर व ग्रामीण अंचलों के कमेटियों के पदाधिकारियों से शनिवार तक आपस में विचार-विमर्श कर स्थानीय प्रशासन को नमाज अदा करने का समय व स्थल से अवगत कराने की बात कही गई। बैठक में मुख्य रूप से दुद्धी जामा मस्जिद के सदर मोहम्मद शमीम अंसारी, जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम, व्यापार मैनफल अध्यक्ष गोरख नाथ अग्रहरि, बघाडू ग्राम प्रधान अब्दुल्ला, कन्हैया अग्रहरि, फतेह मोहम्मद खान, जियारत अली, हैदर अली, अलीमुद्दीन सेराजी, मेराज अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।