दुद्धी, सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने दिल्ली रेल भवन में राव साहब दानवे पाटिल रेल राज्यमंत्री भारत सरकार से मुलाकात कर त्रिवेणी एक्सप्रेस एवं चुनार चोपन बरवाडीह पैसेंजर को शुरू करने के संबंध में ज्ञापन दिया। विधायक दुद्धी ने बताया कि जल्द ही सुचारू रूप से ट्रेन को शुरू कर दिया जाएगा। लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर सहित अन्य जगहों पर जाने के लिए क्षेत्रवासियों को बहुत ही झेलना पड़ता है। इसलिए जल्द ही व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा।