सोनभद्र
अज्ञात कारणों से युवती ने किया आत्महत्या
अनपरा/सोनभद्र
-अज्ञात कारणों से युवती ने किया आत्महत्या
-घटना अनपरा क्षेत्र का
-अनपरा रणहोर निवासी पूजा कुमारी (18वर्ष) पुत्री दुधनाथ ने अज्ञात कारणों से घर पहाड़ी में जाकर पेड़ फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया
-घर वाले ने इसकी सूचना अनपरा पुलिस को दिया
-मौके पे अनपरा पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पीएम को भेजा
-पुलिस ने बताया कि युवती किन कारणो से फांसी लगायी है पूरी जांच करने के बाद ही बता पाऊंगा