दुद्धी, सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) स्थानीय क्षेत्र के प्राकृतिक मनोरम दृश्य अब धीरे फिल्मी जगत तथा भोजपुरी कलाकरों को भी काफी भाने लगा है। भोजपुरी कलाकर सोनभद्र जिले के दुद्धी क्षेत्र की तरफ रुख कर रहे हैं। उसी क्रम में दुद्धी क्षेत्र के हरपुरा गांव के रहने वाले उभरते भोजपुरी कलाकर दुद्धी की माटी को एक नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से भोजपुरी कलाकार राम गुलाम बम्बइया ने मंगलवार को दुद्धी क्षेत्र के कई जगहों की शूटिंग कराई।
जिसमें प्राचीन शिवाजी तालाब, कोतवाली दुद्धी, सरकारी अस्पताल, सोनू मेडिकल स्टोर तथा संकट मोचन मंदिर, कैलाश कुंज द्वार मल्देवा का सीन एलबम में फिल्माया गया है। दुद्धी क्षेत्र की हसीन वादियों के सीन में “बेटा भईल बा लाचार, माई करीला गुहार” के गायक राम गुलाम बम्बइया यू पी और सिंकू श्रेया झारखंड तथा “दरोगा जी सगाई करा दी ना” भोजपुरी स्टार गायिका अनुपमा यादव बिहार तथा गायक राम गुलाम बम्बइया यू पी तथा स्टार गायिका नीतू राज वाराणसी की मऊगी डाले बार बार की शूटिंग भोजपुरी गायक राम गुलाम बम्बइया यू पी के साथ हुई।
दुद्धी क्षेत्र में भोजपुरी एलबम की शूटिंग देखने के लिए लोग उमड़ पड़े और शूटिंग के बारे में एक दूसरे से पूछते रहे।हालांकि एलबम गाने की शूटिंग के कारण बहुत कम समय में ही शूटिंग पूरी कर ली गई। शूटिंग कलाकरों में भोजपुरी गायिका नीतू राज वाराणसी,भोजपुरी स्टार अनुपमा यादव बिहार,सिंकू श्रेया झारखंड और लेखक भोजपुरी की स्टार कवि सियाराम यादव वाराणसी, भोजपुरी गायक राम गुलाम बम्बइया यू पी के अलावा कैमरामैन संदीप मौर्या व डायरेक्टर रमेश यादव पत्रकार,एक्टर नेहा,दीपक,रविन्द्र,विनोद वर्मा,विनोद फल दुकान,खुशी डी जे,गौतम डी जे,पत्रकार देवेश मोहन,रमेश यादव,भीम जायसवाल तथा हरपुरा ग्राम प्रधान मनोज कुमार,संजीव पी सी,बन्धु यादव,उमाशंकर छतीसगढ़,रम्भा देवी सहित अन्य सहयोगी मौजूद रहे।