सोनभद्र

बसपा युवा नेता ने रक्तदान कर नया जीवन दिया

सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) सलखन पटवध क्षेत्र के युवा समाजसेवी एव बसपा नेता आशुतोष गुप्ता नें रविवार को किर्तिपाॅली हास्पिटल में भर्ती एक युवा को राॅवर्ट्रसगंज स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान कर नया जीवन दिया।क्षेत्र में आशुतोष गुप्ता उभरते हुए युवा हैं। यु तो क्षेत्र में कई युवा अलग-अलग तरीके से समाजसेवा कर रहे हैं लेकिन आशुतोष गुप्ता रक्तदान कर लोगों को नया जीवन देने के साथ अपने खून का रिश्ता भी बना रहे हैं अंजान लोगों से। बिमार युवा के परिवार वालों नें मानवता की मिशाल पेश करने के लिए आशुतोष गुप्ता को धन्यवाद दिया।नरक्तदान के मौके पर उपस्थित पटवध क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य श्री सुनील सिंह गोंड़ जी, ग्राम प्रधान टापू श्री रामसजिवन अहीर जी, ग्राम प्रधान मीतापुर प्रतिनिधि श्री शिवेन्द्र कुमार ‌साहनी जी, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App