घोरावल मे आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से 3 महिला समेत आधा दर्जन झुलसे
घोरावल/सोनभद्र (अनुराग पांडेय) घोरावल कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन महिला समेत आधा दर्जन के झुलसने की खबर मिली।घायलों को घोरावल सीएचसी में लाया गया।जहां चिकित्सकों ने सभी को खतरे के बाहर बताया। कोतवाली क्षेत्र के तेंदुआ निवासी श्रवण कुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र लक्क्षनधारी पशुओं को चराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और संगीता उम्र 35 वर्ष पत्नी चंद्रकेश अपने घर पर बैठी थी वहीं पर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। मुक्खा ग्राम प्रधान रामचंद्रिका उम्र 35 वर्ष पुत्र रामललित यादव व संजय यादव उम्र 12 वर्ष पुत्र रामचंद्रिका यादव अपने घर के बरामदे में बैठे थे।वहीं अचानक आकाशीय बिजली की चपेट मे आये। परसौना निवासिनी पूनम उम्र 25 वर्ष पत्नी मनीष भी अपने घर पर थी उसी समय आकाशीय बिजली चपेट में आ गई। लहास निवासिनी दुर्गा उम्र 16 वर्ष पुत्री सुपारी लाल अपने घर पर थी उसी समय आकाशीय बिजली की चमक से प्रभावित हुई। सभी को सीएचसी लाया गया जहा चिकित्सकों ने इलाज किया। चिकित्सको ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताई।