विद्यालयो के कायाकल्प हेतु वर्चुअल मीटिंग सम्पन्न
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) नक्सल प्रभावित नगवां ब्लाक के सभी विद्यालयो का कायाकल्प के संदर्भ में मंगलवार के दिन zoom app के माध्यम से विकास खण्ड नगवां के समस्त नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी के साथ बेसिक के प्रधानाध्यापको की मीटिंग की गई। इस वर्चुअल मीटिंग में खंड शिक्षाधिकारी नगवां अमित कुमार दूबे, ADO पंचायत नगवां एवं खण्ड विकास अधिकारी नगवां मौजूद रहे। मीटिंग के आरम्भ खण्ड शिक्षाधिकारी ने बिंदुवार कायाकल्प के अंतर्गत समस्त कार्यों जैसे पेयजल, चहारदीवारी, नल-जल, विद्युतीकरण, सबमरसेबल, रंगाई, मरम्मत कार्य, फर्श का टाइलीकरण, शौचालय, मूत्रालय एवं इंसीनरेटर निर्माण प्रगति जानकारी देते हुए लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष कार्यों की जानकारी दी। साथ ही समस्त प्रधानाध्यापकों को नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो से समन्वय स्थापित करते हुए कायाकल्प के 14 मानकों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। ADO पंचायत नें सभी नवनिर्वाचित प्रधानों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालयो के विकास के सभी शेष कार्यों को तत्काल प्रस्ताव बनाकर पूर्ण कराने का आदेश किया। खण्डविकास अधिकारी ने इन कार्यों की प्रत्येक 15 दिनों पर मीटिंग लेकर समीक्षा करने की जानकारी दी तथा अपेक्षित सहयोग का आस्वासन दिया। अंत में खण्ड शिक्षाधिकारी नगवाँ द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया गया। इस वर्चुअल मीटिंग का आयोजन रोहित पांडेय द्वारा किया गया।