सोनभद्र
रोटरी क्लब रेणुकूट द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में दिया गया अतुलनीय सहयोग
रेणुकूट/सोनभद्र (जी के मदान) रेणुकूट रोटरी क्लब ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर धीरेंद्र मिश्रा एवं दीपचंद जी के मार्गदर्शन में 101 पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण मैं अपना अतुलनीय योगदान दिया |रोटरी क्लब के माननीय सदस्यों अध्यक्ष रोटेरियन शशि तिवारी , ममता तिवारी, सचिव रो हेमंत लोढ़ा, अमिता लोढ़ा, रो सुजीत सान्याल, रो अर्चना राठौर ,मा. आर्यमन , मा. शैलेंद्र , रोटेरियन प्रमिला पोद्दार आदि सभी, रोटेरियंस ने उ. प्र. सरकार, द्वारा कराए जा रहे 30 करोड़ , वृक्षारोपण कार्यक्रम का हिस्सा बन पर्यावरण की चेतना जगाने हेतु एवं प्रकृति संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने में अपने पर्यावरण के प्रति दायित्व को निभाया साथ ही समाज में कोरोनावायरस से बचने हेतु मास्क का वितरण एवं जरूरतमंदों को छाते का वितरण कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया।