सोनभद्र
वन है तो कल है नगर पंचायत पिपरी में कुल 3254 का लक्ष्य रखा
पिपरी/सोनभद्र (जी के मदान) प्रकृति और पर्यावरण में समन्वय व संतुलन जीवन का आधार है। इनका संरक्षण हमारा दायित्व है, ‘वृक्षारोपण जन आन्दोलन’ के तहत 25 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है, कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वृक्षारोपण के इस महाअभियान के तहत सभासद अजीत गुप्ता ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर नगर पंचायत पिपरी में कुल 3254 का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत अभी तक 1630 वृक्ष लगाए जा चुके हैं जिसमें वार्ड संख्या-1 वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से होते हुए खटाल बस्ती के मध्य तक, नगर पंचायत पिपरी के सामने बगान में, वार्ड संख्या – 8 हॉस्पिटल रोड से होते हुए मुरलीगढ़ तक और वार्ड संख्या 4 में राजदेव की दुकान से होते हुए आरओ प्लांट तक शीशम, आंवला, चिलबिल, कचनार, कंजी, जामुन अमलतास के पौधे का वृक्षारोपण किया गया