सोनभद्र
अनपरा सीजीएम को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा ने स्मृति चिह्न भेंट किया
अनपरा/सोनभद्र अनपरा तापीय परियोजना अनपरा के नवागत मुख्य महाप्रबंधक इं. राकेश चन्द्र श्रीवास्तव को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी लव वर्मा ने उनके आवास पर स्मृति चिह्न भेंट किया । अनपरा सीजीएम लव वर्मा से मुलाकात करके शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनपरा परियोजना के लिए गौरव की बात है कि हम सब के बीच से कोई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश, प्रदेश, जनपद के साथ अनपरा परियोजना का नाम रोशन कर रहा है । अनपरा तापीय परियोजना के तरफ से इन्हें हरसम्भव मदद की जाएगी । सीजीएम ने कहा कि अभी कोविड के प्रकोप को देखते हुए बड़ी सावधानी बरती जा रही है, खेल के मैदान को अभी बन्द रखा गया है स्थिति सामान्य होने पर इसे खोल दिया जाएगा । सभी अनपरावासियों से आग्रह किया है कि अभी कोविड पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है मास्क जरूर लगाएं एवं उचित दूरी बना कर रखें।