सोनभद्र

सहारा बैंक मे दुद्धी ब्लॉक के लोगो का ही सिर्फ 50 करोड़ रुपए

(दुद्धी)सोनभद्र– सहारा इंडिया परिवार बैंक द्वारा लोगो की जमा पूंजी का भुगतान समय पूरा होने के बावजूद नही मिल पा रहा है जिससे लोगो मे आक्रोश व्याप्त है । जिस पैसे को लोगो ने अपना पेट काट कर जमा किया था उस पैसे को पूरा हो जाने के बाद भी भुगतान नहीं हो पा रहा है यहाँ तक की 2 वर्ष और अधिक हो जाने के बाद भी भुगतान बाधित है ।लोग अपनी बेटियों का शादी विवाह भी नहीं कर पा रहे हैं । दुद्धी नगर पंचायत के लोगो का ही लगभग 10 करोड़ रुपये फॅसा हुआ है और दुद्धी ब्लॉक के लोगो का देखा जाय तो लगभग 50 करोड़ रुपये जमा है और उनका भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। अपने जमा पूँजी को निकालने के लिए उपभोक्ताओं को मशक्कत करनी पड़ रही हैं फिर भी पैसा नहीं मिल पा रहा है ।जिस उद्देश्य को पूरा करने के लिए लोगो ने सहारा इंडिया परिवार बैंक में पैसा जमा किया वह उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है । लोगों का सपना अधूरा ही रह गया है ।कई लोगों ने भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन से इस बाबत आपबीती सुनाई ।मझौली की निवासिनी अनिता पनिका ने बताया कि मेरे पिताजी ने पैसा इस बैंक में जमा किया था , एक वर्ष पूरे बीत गए लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हो पाया। दुद्धी के मोहित अग्रहरि ने बताया कि 2010 में मैंने फिक्स डिपॉजिट किया था लेकिन2020 सितम्बर में पूरा होने के बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है ।महुली निवासिनी मीरा गोड़ ने बताया कि
मेरा भी पैसा डेढ़ साल पहले ही पूरा हो चुका है लेकिन भुगतान नहीं मिल पा रहा है। एक तो कोरो ना काल और पैसे की तंगी के कारण लगता है क्या करे?
एजेंटों और उपभोक्ताओं के बीच विवाद भी हो जा रहा है ।भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने जिलाधिकारी महोदय से माँग किया है कि उक्त बैंक में जमा पूंजी का भुगतान कराया जाए।।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
ओबरा स्थित आरती चित्र मन्दिर ग्राउंड पर देव दीपावली पर 21 हजार दीपों से जगमगाया घाट,भक्तिमय रहा माहौ... 80 लाख के हेरोइन के साथ 6 तस्कर को पिपरी पुलिस ने किया गिरफ्तार रेणुकूट रेलवे स्टेशन के आस पास रहने वालो को मिला हैंडपंप का सौगात सोनभद्र में जेएसडब्ल्यू स्टील कम्पनी द्वारा न्यू इंडियाआई, टी, आई के 251 अभ्यार्थियों का चयन देव दीपावली पर हजारों दीपों की जगमगाहट से गुलजार हुआ शिवाजी तालाब प्रथम जिला मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अनपरा के पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित रायपुर पुलिस ने 2 लाख गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार सोन संगम ने मनाया संविधान दिवस एसएचओ राजेश सिंह के स्वागत समारोह मे आर डी सिंह ने कहा स्थानीय समस्याओ को हल कराने मे पुलिस की भूमिक... अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न
Download App