जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये मतदान शुरु
सोनभद्र (राम आशीष यादव)
-जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये मतदान शुरु
-जिला पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार को अपर जिलाधिकारी के सरकारी वाहन बोलेरो से लाया गया
-अपर जिलाधिकारी के सरकारी वाहन से अपना दल एस व भाजपा की संयुक्त समर्थित प्रत्याशी राधिका पटेल मतदान केंद्र पहुची
-अपर जिलाधिकारी के वाहन से राधिका पटेल अपने सहयोगी जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा व राष्ट्रिय सचिव अभिषेक चौबे के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंची
-अपना दल एस व भाजपा की संयुक्त समर्थित प्रत्याशी राधिका पटेल मतदान करने पहुची
-सपा के प्रत्याशी जय प्रकाश पांडेय मतदान करने मतदान स्थल पर पैदल पहुचे
-सपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जय प्रकाश पाण्डेय उर्फ चेखुर पांडेय मतदान करने पहुंचे
-जिलाधिकारी कार्यालय मे बनाया गया है मतदान केंद्र
-मतदान केन्द्र परिसर के अन्दर निर्वाचन में लगे ही अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रवेश की है अनुमति
-मतदान व मतगणना की हो रही वीडियो ग्राफी
-मतदान व मतगणना स्थल से 100 मीटर परिधि मे प्रवेश पर रोक