इनर व्हील ने मनाया डाक्टर्स डे और नशा मुक्ति जागरण अभियान
रेणुकूट/सोनभद्र (जी के मदान)आज 1st जुलाई 2021 को इनर व्हील के सौजन्य से रोटरी हेल्थ केयर सेन्टर के प्रांगण में डॉक्टर्स डे मनाया गया जिसमें मेम्बर्स ने डॉक्टर शीला सक्सेना और डॉक्टर डी० पी० सक्सेना को सम्मानित किया
वहीं गर्भवती महीलाओं को आयरन की टेबलेटस् और सप्लिमेंटस बांटे गये। डाक्टर ने उन सब को जरुरत केे हिसाब से सलाह भी दी कोविड टीकाकरण के लिये भी प्रोत्साहन दिया
बढते बच्चों को नशा से होने वाले नुकसान केे बारे में बताया गया और नशे से दूर रहने की सलाह भी दी गइ। बच्चो को मास्क और स्नैक्स दिये गये और उनको भी अपने घरवालों को कोविड टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित करने को कहा गया। आज के प्रोग्राम मे क्लब अध्यक्षा छाया मालविया, विनीता बंसल, प्रमिला पोद्दार, रश्मि जैन, गुरमीत ग्रेवाल, संध्या सिंह, प्रीति चौरसिया आदि मेम्बर्स सहभागी रही। प्रोग्राम का समापन अल्पाहार एवम चाय के साथ किया गया।