सोनभद्र

संचारी रोगों से बचाव को स्वच्छता है बेहद जरूरी-आलोक कुमार

दुद्धी, सोनभद्र। 1 जुलाई को बीआरसी दुद्धी परिसर में खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार यादव ने स्वयं सफाई करके स्वच्छता अभियान का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से विद्यालय पुनः खुल रहे हैं।यद्यपि बच्चों का विद्यालय जाना अभी प्रतिबंधित है तथापि शिक्षक विद्यालय जाकर अन्य कई कार्यो को पूर्ण करेंगे।इस बाबत उन्होंने चेताया कि विद्यालय परिसर की साफ सफाई अवश्य करा लें।कायाकल्प, ई पाठशाला, नवीन नामांकन,शारदा फीडिंग आदि सभी कार्यों की पूर्ति शिक्षक ससमय पूर्ण करें।साथ ही संचारी रोगों से रोकथाम, बचाव आदि के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें। वरिष्ठ शिक्षक श्री शैलेश मोहन ने कहा कि कोरोना महामारी भी संचारी रोग का ही एक प्रकार है।इसके अलावा टाइफाइड, हैजा,डायरिया,वायरल फीवर आदि भी संचारी रोगों के ही प्रकार हैं।इन सबसे बचने के लिए स्वच्छता, मास्क,सेनिटाइजर व खाने से पूर्व हाथ धोना अत्यंत आवश्यक है।ग्रीष्मावकाश के पश्चात विद्यालय पुनः खुलने के लिए सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शकील अहमद,ओमप्रकाश, रेनू कन्नौजिया,तत्सत तिवारी,विभा, शगुफ्ता,अविनाश गुप्ता,निरंजन अग्रहरि,पीयूष आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App