डॉक्टर्स-डे पर हिण्डाल्को ने कोरोना काल में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों का किया अभिनन्दन
रेणुकूट।(सोनभद्र)
जी.के.मदान
ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को चिकित्सक दिवस के अवसर पर अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन हिण्डाल्को आदित्य बिरला रुरल टेक्नालॉजी पार्क, म्योरपूर में किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम ग्रामीण विकास विभाग के राजेश सिंह ने सभी चिकित्सकगणों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनंदन किया। ग्रामीण चिकित्सा सेवाओं के प्रमुख डॉ. डी.पी. सक्सेना ने सभी को चिकित्सक दिवस की महत्ता बताई एवं डॉ. बी.सी. रॉय के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले इस विशेष दिन के बारे में सभी को अवगत कराया।
कार्यक्रम के अगले चरण मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, म्योरपुर के अधीक्षक डॉं. शिशिर श्रीवास्तव ने कोरोना तथा कोरोना टीकाकरण के विषय मे जानकारी देते हुए कोरोना टीकाकरण के लिए हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दूसरे चरण में ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अविजीत के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, म्योरपुर के अधीक्षक डॉ शिशिर श्रीवास्तव, डॉ राजन सिंह, डॉ डी.के. चतुर्वेदी तथा हिण्डाल्को चिकित्सा के प्रमुख डॉ. डी.पी. सक्सेना एवं डॉ. टी.एन. चौबे को शॉल पहना कर तथा उपहार देकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग ने अपने उद्बोधन में कहा “इस कोरोना काल में यह साबित हो चुका है कि चिकित्सक भगवान से कम नहीं हैं। सभी चिकित्सक जिन्होंने इस कोरोना महामारी में अपने जीवन की आहुति दी है उन्हें मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा जो भी चिकित्सक इस कठिन समय में अपनी सेवायें दे रहे हैं उन सभी को नमन करता हूं।” हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ कन्धे से कन्धे मिलाकर कार्य करता रहा है तथा आगे भी करता रहेगा। कार्यक्रम के अन्त में ग्रामीण विकास विभाग के अनुनय कुमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।