सपाइयों ने धूमधाम से मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
दुद्धी, सोनभद्र। समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन गुरुवार को बड़े ही उत्साह से मनाया। कार्यकर्ताओं ने दुद्धी सीएचसी में समस्त मरीजों में मिठाई एवं फल बांटकर उनकी दीर्घायु की कामना की गई। विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम ने कहा प्रदेश में किसान, व्यापारी परेशान हैं। सूबे का नौजवान बेरोजगार घूम रहा है। सूबे में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है। जनता फिर से अखिलेश सरकार को याद करने लगी है। सूबे में तरक्की और भाईचारा फैलाना अखिलेश यादव की समाजवादी विचारधारा का पहला लक्ष्य रहा है। इस अवसर पर डॉ संजीव कुमार, गौस मु0 खां, हरिहर यादव, दीपक जौहरी, राकेश अग्रहरि, दिनेश यादव, कलामुद्दीन सिद्दीकी, आशीष गुप्ता, आशीष जायसवाल, अरुण, रामबरन मौजूद रहे।