सोनभद्र
35 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी
चोपन सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा)
जुगेल थाना अंतर्गत गोठानी निवासी बनवारी पुत्र शुभग राम(35) ने अपने घर से कुछ दूर स्थित पीपल के पेड़ में फाँसी लगा ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोठानी निवासी बनवारी मानसिक रुप से विकलांग था ,और गांव व आसपास के इलाके में घूम कर रहता था ,आज सुबह ग्रामीणों ने देखा कि उसका शव उसके घर के पास पीपल के पेड़ पर लटका हुआ था,लोगो ने इसकी जानकारी उसके पिता रामसुभग को दी ।