सोनभद्र

रमसा के विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का नियमित वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए

पिपरी(सोनभद्र)
जी.के.मदान
राजकीय शिक्षक संघ मूल-संघ उत्तर-प्रदेश के विन्ध्याचल-मण्डल के मण्डलीय-अध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी ने माननीय उप-मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री दिनेश कुमार शर्मा जी को पत्र लिखकर रमसा के विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के नियमित वेतन भुगतान के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की है ।श्री त्रिपाठी जी का कहना है कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (समग्र-शिक्षा) के अन्तर्गत संचालित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेतन का 40% वेतन उत्तर-प्रदेश सरकार के द्वारा एवं 60% वेतन केन्द्र-सरकार के द्वारा व्यय किया जाता है। इस केन्द्रांश एवं राज्यांश के चक्कर में इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कभी भी समय से वेतन प्राप्त नहीं होता है। अक्टूबर- 2020 से कार्यभार ग्रहण कर चुके नवनियुक्त अनेक शिक्षक/ शिक्षिकाएं ऐसे हैं जो अभी भी अपने प्रथम वेतन भुगतान की राह देख रहे हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष-2021-22 की प्रथम किस्त का बजट आबण्टन पूर्व निर्धारित बजट के अनुसार होने से नव-नियुक्त शिक्षकों के वेतन पर व्यय हेतु बजट अपर्याप्त रहा। इस कारण ऐसे शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं प्राप्त हो रहा है । कई शिक्षक/शिक्षिकाएं आर्थिक-तंगी के कारण अपने परिवार के भरण-पोषण तक की समस्या से जूझ रहे हैं ।इससे शासन एवं विभाग की छवि खराब हो रही है।

इसके आलोक में माननीय उप-मुख्यमंत्री जी जो कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री भी हैं से निवेदन किया गया है कि प्रदेश में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (समग्र-शिक्षा) के अन्तर्गत संचालित इन विद्यालयों एवं उनके बजट को प्लान से नान-प्लान में किया जाए एवं यहां पर कार्यरत शिक्षकों तथा कर्मचारियों के वेतन- भुगतान हेतु समुचित व्यवस्था अविलम्ब किया जाना आवश्यक है।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App