सोनभद्र

इन्हरव्हील क्लब ने डॉक्टर्स-डे पर चिकित्सकों को किया सम्मानित

दुद्धी, सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) इनरव्हील क्लब दुद्धी ने स्थानीय अस्पताल परिसर में चिकित्सकों को सम्मानित कर डॉक्टर्स-डे मनाया। दुद्धी सीएचसी व निजी चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र सप्रेम भेंट कर क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने डाक्टर्स डे की बधाई दी। क्लब की सदस्यों ने डॉक्टरों से कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीज के परिजनों को डाक्टर से काफी आशाएं होती हैं और वह दुआ करती हैं कि डॉक्टर मरीजों की आशाओं पर खरा उतरे। मुख्य अपर चिकित्साधिकारी सोनभद्र डॉ वाई प्रसाद, डॉ प्रकाश जायसवाल, डॉ संजीव कुमार, डॉ विनय श्रीवास्तव, डॉ गौरव सिंह, डॉ मिथिलेश कुमार ने इन्हरव्हिल क्लब की सदस्यों का आभार जताया।

क्लब की सदस्यों ने बनवासी सेवा आश्रम दुद्धी के परिसर में छात्रों के बीच उपस्थित होकर नशामुक्ति को लेकर जागरूक किया। क्लब की अध्यक्षा तारा जायसवाल ने सम्बोधित करते हुए छात्रों को बताया कि नशा से बचने की आवश्यकता है। नशामुक्ति के लिए तरह तरह से लोगों द्वारा जानकारी दिया जाता है। बच्चों को किसी भी तरह का नशा का सेवन नही करना चाहिए। नशा करने से शारिरिक मानसिक रूप से तनाव में होकर अपनी जीवन से खिलवाड़ किया करते हैं। बच्चों को नशा स दूर रहने की जरूरत है। इस दौरान माधवी जायसवाल, राखी जायसवाल, मनोरमा जायसवाल, लीना जायसवाल, अनुपमा जायसवाल, लता, चिंता, ऋतु सोनी, स्वाति, कृष्णा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App