सोनभद्र
अबूझ परिस्थितियों में किशोरी की मौत
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चागा निवासी लालशाह गोंड़ की 18 वर्षीय पुत्री ने अपने कमरे में रात्रि को दुपट्टे का फंदा बना लटक गई सुबह उठने पर परिजनों ने जब यह नजारा देखा तो चीख पुकार मच गई,ग्राम प्रधान की सूचना पर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार त्रिपाठी घटना स्थल पर पहुंच शव को उतरवा पंचायत नामा भर ,सील कर अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया,घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चायें की जा रही है।