राजेश सिंह ने लोहरा ग्राम मे जन चौपाल लगाकर लोगो की समस्या से अवगत हुये
सोनभद्र राजेश सिंह ने लोहरा ग्राम मे जन चौपाल लगाकर लोगो की समस्या से अवगत हुये। सुकृत चौकी इंचार्ज राजेश सिंह ग्राम लोहरा मे जन चौपाल लगाकर ग्रामीणो की जनसमस्या से अवगत हुये। जन चौपाल मे वहा के ग्रामीणो ने राजेश सिंह को अपनी समस्या को बताया। जिसमे कइ समस्याओ का तो उन्होने तत्काल निस्तारण भी किया साथ ही ग्रमीणो की कइ समस्याओ को उन्होने आला अधिकारी तक पहुचा कर उसका निस्तारण करने का वायदा भी किया। राजेश सिंह ने उपस्थित ग्रामीणो को शराब के अवैध निर्माण के रोकथाम हेतु वार्ता किया गया तथा ग्राम सुरक्षा समिति को सक्रिय करने के लिये दिशा निर्देश दिया गया।
राजेश सिंह ने कहा कि वे किसी के बहकावे मे न आये। पुलिस सदैव उनके साथ है। किसी भी तरह की समस्या होने पर पुलिस को तत्काल अवगत कराये। जिससे आपकी समस्याओं के निदान हेतु पुलिस द्वारा स्वयं एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण के सहयोग से समस्या का समाधान कराया जा सके। उन्होने ग्रामीणो को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुये कहा कि अगर कोइ संदिग्ध व्यक्ति कही दिखाइ देता है तो उसके बारे मेे तत्काल सुकृत चौकी को सूचित करे। सूचना देने वालो का नाम पता गोपनीय रखा जायेगा। इस अवसर पे कांस्टेबल हसनैन खान सहित तमाम ग्रामीण लोग मौजूद रहे।