अज्ञात कारणों से फंदे से लटकता मिला यूवक शव
कोन/सोनभद्र (आनन्द जायसवाल) स्थानीय थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में बुधवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे पर से अतारा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है|
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 29 को गणेश प्रसाद पुत्र स्व० राजकिशोर कन्नौजिया निवासी बरवाडीह ने सूचना दिया की उसका लड़का उपेंद्र कुमार कन्नौजिया उम्र 25 साल अपने ससुराल गया था वह वापस 29 तारिक को रात्रि 9 :00 बजे लौटा और अपने कमरे में जाकर रस्सी से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है । सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और तत्काल पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है वहीं परिजन भी उसके द्वारा उठाए गए इस कदम से हैरान है