डीजीपी की रेस मे मुकुल गोयल और आरपी सिंह सबसे आगे आज हो सकता है एलान
लखनउ
-डीजीपी की रेस मे मुकुल गोयल और आरपी सिंह सबसे आगे आज हो सकता है एलान
-1987 बैच के मुकुल गोयल केंद्र मे तैनात है
-इसके बाद 1987 बैच के है आरपी सिंह
-मुकुल का केंद्र मे डीजी पद पर इंपैनलमेंट नही हुआ है। वह बीएसएफ में एडीजी है। ऐसे में संभव है वह यूपी मे लौटना चाहे
-इओडब्ल्यू के डीजी आरपी सिंह के पास एसआईटी का भी अतिरिक्त प्रभार है
-मुकुल गोयल मुजफ्फरनगर के रहने वाले है
-वह आईआईटी दिल्ली से बीटेक और एमबीए किये है
-मुकुल गोयल आजमगढ़ एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर,मेरठ जिलो के एसपी रह चुके है
-मुकुल गोयल के नाम पर अधिक चर्चा है क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया था
-मुकुल गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आइजी भी रह चुके है
-सपा शासनकाल मे एडीजी ला एंड आर्डर रह चुके है
-आज दोपहर तक अगले डीजीपी के नाम की घोषणा हो सकता है