सोनभद्र
अनपरा में नवजात को जिंदा दफन कर रहा अधेड़ मौके से हुआ फरार
अनपरा/सोनभद्र अनपरा कौवानाला के समीप एक अधेड़ जिंदा शिशु को मिट्टी में दफना रहा था तभी आसपास के लोगो की नज़र पड़ने से अधेड़ शिशु को छोड़कर फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। कौवानाला के समीप एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति एक नवजात जिंदा शिशु को मिट्टी में दफनाने की तैयारी कर रहा था तभी नवजात की रोने की आवाज सुन आसपास के लोगो की नजर पड़ गयी। लोगो को अपने पास आते देख अधेड़ शिशु को छोडकर फरार हो गया। लोगो की सूचना पर पहुचे एसएचओ विजय प्रताप सिंह ने शिशु को तत्काल स्थानीय चिकित्सालय ले गये जहा शिशु की चिकित्सकीय जाच की जा रही है। विजय प्रताप सिंह ने बताया कि लोगो द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर अधेड़ की तलाश की जा रही। आगे विधिक कारवाइ की जायेगी।