सोनभद्र
अपना दल समर्थित प्रत्याशी राधिका पटेल ने किया नामांकन
सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
-अपना दल समर्थित प्रत्याशी राधिका पटेल ने किया नामांकन
-सूत्रो की माने तो भाजपा का एक धड़ इ रमेश पटेल के घर बैठा, बना चर्चा का विषय
-भाजपा कार्यालय पे हंगामा होने से टला
-सपा समर्थित प्रत्याशी जय प्रकाश उर्फ चेखुर पाण्डेय सुबह ही कर चुके है नामांकन
-सपा के नामांकन में जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष समेत समस्त पदाधिकारी दिखे एकजुट
-अपना दल जिलाध्यक्ष, सांसद पकौड़ी लाल कोल, विधायक हरिराम चेरो कलेक्ट्रेट मे मौजूद
-अपना दल के समर्थित प्रत्याशी राधिका पटेल के नामांकन मे भाजपा जिलाध्यक्ष व सदर विधायक भूपेश चौबे मौजूद