सोनभद्र

विंढमगंज सब्जी मंडी में जल जमाव के कारण रोड पर कीचड़ से दुर्गंध आने से सब्जी व्यवसायियों में आक्रोश

विंढमगंज/ सोनभद्र(राम आशीष यादव) ।

स्थानीय इलाके में बीते एक सप्ताह से हो रही हल्की हल्की बरसात के कारण पूरा सब्जी मंडी में जलजमाव के कारण कीचड़ कुछ इस कदर हो गया है कि उससे उठ रही दुर्गंध व आने जाने के लिए रास्ते अवरुद्ध जाने से जहां सब्जी व्यवसायियों में आक्रोश है वहीं ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ग्राहकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे लोग जनप्रतिनिधियों को भला बुरा कहने में नहीं चूक रहे हैं आज भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जेसीबी व ट्रैक्टर के माध्यम से कुछ कीचड़ को किसी तरह से हटवाया गया परंतु कीचड़ व मार्ग यथावत ही रह गया।

मौके पर मौजूद सब्जी व्यवसाई रवि कुमार गुप्ता, रामचंद्र,सुरेंद्र कुमार,बिट्टू केसरी,रमेश,उमेश कुमार,महेंद्र प्रसाद ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का परिणाम है कि सब्जी मंडी से होकर गुजरने वाली रास्ता में बरसात का पानी जमा होने से उठ रही दुर्गंध के कारण लोगों को अपना व्यवसाय करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ इस इलाके के रहवासी को भी कीचड़ से उठ रही दुर्गंध से संक्रामक बीमारी फैलने का डर सता रहा है। जहां एक ओर कोरोना से पूरा देश लड़ रहा है तथा सरकार के द्वारा साफ-सुथरा व स्वच्छ गांव बनाने के लिए लाखों लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। परंतु इस मार्ग पर न तो ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य सहित सांसद व विधायक तक का ध्यान नहीं हो रहा है। जबकि बीते एक सप्ताह पूर्व क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो को मौके पर ले जाकर स्थानीय ग्रामीण व व्यापारियों ने दिखाया था मौके पर ही विधायक हरिराम चेरो ने आश्वासन दिया था कि 2 दिन के अंदर जिला अधिकारी से वार्ता करके इस मार्ग को तत्काल ठीक करवाया जाएगा परंतु विधायक की बातें हवा-हवाई साबित हुई । आज काफी हो-हल्ला के बाद जेसीबी लगाकर बजबजा रही कीचड़ को उठवा कर ट्रैक्टर के माध्यम से हटवाया गया है फिर भी रोड कीचड़ व दुर्गंध से पटा हुआ है । सफाई करवा रहे प्रधान प्रतिनिधि व मंडल अध्यक्ष ने कहा कि सब्जी मंडी के व्यापारी व रहवासियों की समस्या को देखते हुए तत्काल कीचड़ को हटवाने का काम किया गया है तथा शासन स्तर पर अवगत करा कर इस मार्ग का नवीनीकरण कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
ओबरा स्थित आरती चित्र मन्दिर ग्राउंड पर देव दीपावली पर 21 हजार दीपों से जगमगाया घाट,भक्तिमय रहा माहौ... 80 लाख के हेरोइन के साथ 6 तस्कर को पिपरी पुलिस ने किया गिरफ्तार रेणुकूट रेलवे स्टेशन के आस पास रहने वालो को मिला हैंडपंप का सौगात सोनभद्र में जेएसडब्ल्यू स्टील कम्पनी द्वारा न्यू इंडियाआई, टी, आई के 251 अभ्यार्थियों का चयन देव दीपावली पर हजारों दीपों की जगमगाहट से गुलजार हुआ शिवाजी तालाब प्रथम जिला मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अनपरा के पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित रायपुर पुलिस ने 2 लाख गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार सोन संगम ने मनाया संविधान दिवस एसएचओ राजेश सिंह के स्वागत समारोह मे आर डी सिंह ने कहा स्थानीय समस्याओ को हल कराने मे पुलिस की भूमिक... अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न
Download App