बनवासी सेवा आश्रम द्वारा ग्रामीणों में बांटा गया आवश्यक दवा, काढा़ पैकेट्स व साधन सामान कीट सेट
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
बनवासी सेवा आश्रम द्वारा संचालित दुद्धी ब्लॉक के जीवन शाला मनबसा मे कोविड महामारी संक्रमण से गरीबों व जरूरतमंदों के बचाव के लिए कलस्टर विकास केन्द्र मनबसा में स्वास्थ मित्र बेचूराम व रामनायण व कलस्टर प्रभारी शिवनारायण भाई को प्रशिक्षण कर अति आवश्यक दवाओं, काढा़ के पैकेट्स व साधन सामान कीट सेट दिया गया। आक्सीजन लेवल (आक्सीमीटर) व शरीर का तापमान (थर्मल) नापने के तरीके व स्वास्थ्य मित्र अपनी सुरक्षा कैसे करेगा डेमों करके दिखाया गया। कोविड से बचाव के लिए दो गज की आपस में दूरी, कोई चीज छूने पर सेनेटाईज करना,हाथ साबुन से बार बार धोना व भाप लेने के तरीके विस्तार से बताया गया। साथ ही काढा का नियमित उपयोग करने की जानकारी दी गयी। शरीर् में इम्युनिटी पावर बढाने के कुछ दवाएं व शहद, ग्लूकोज, काढ़ा के आदि के पैकेट्स स्वास्थ्य मित्रों को उपलब्ध कराया गया। सीरियस मरीजों का पहचान करना व उसे डाक्टर के पास भेजने पर चर्चा हुयी । आश्रम स्वास्थ्य कार्यकर्ता गंगा राम ने बताया कि यह कोविड 19 सहायता पोलरिस फाउन्डेशन, मिशन समृद्धि,चेन्नई के सहयोग से आरोग्य केन्द्र बनवासी सेवा आश्रम द्वारा दिया जा रहा है। इस काम को आरोग्य विभाग की पूरी टीम गंगा राम, राधेकृष्ण भाई, राहुल कुमार यादव, प्रदीप कुमार सिंह व प्रमोद कुमार सहयोग कर रहे। जरूरतमंदों तक उपलब्ध सामग्री पहुंचे यह जिम्मेदारी केन्द्र प्रभारी व कलस्टर कोआर्डिनेटर शिवनारायण भाई, पीआरपी अशोक कुमार, दीपचनंद व लिलावती को है। जीवन शाला मनबसा प्रधानाध्यापक कमलेश सिंह पोलरिस फाउन्डेशन व मिशन समृध्दि चेन्नई को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर मीना बहन, कृण्णा कुमार, विनय प्रताप आदि उपस्थित रहे।