सोनभद्र
म्योरपुर प्रधान की पहल से बनाये गए सामुहिक वर्मी कम्पोस्ट
दुद्धी, सोनभद्र।(विकास अग्रहरि) म्योरपुर ब्लॉक के म्योरपुर गाँव में ग्राम प्रधान की पहल से वर्मी कंपोस्ट का बेड बनाकर तैयार किया गया है। म्योरपुर प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ने बताया कि स्थानीय कस्बे में गाय की गोबर सहित अन्य खाद वस्तु सड़क पर विफरे होते हैं। जिसे उपयोग में लाने के लिए ग्रामीणों की मदद से यह पहल किया गया है। यह वर्मी कंपोस्ट अपनी आवश्यकता के अनुरूप बेड बनाये गए हैं। इसमें गाय-भैंस के गोबर, जानवरों के नीचे बिछाए गए घासफूस-खरपतवार के अवशेष आदि से किया जाएगा। वर्मी कंपोस्ट से बने हुए खाद का उपयोग स्थानीय किसान कर सकते हैं। इस पहल को सफल बनाने के लिए समस्त ग्रामीण एवँ क्षेत्रवासियों को आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है। ताकि क्षेत्र में फैल रहे गंदगी से बचाकर खाद का उपयोग में किया जा सके।