सोनभद्र

ट्रेन से कटकर चरवाहे की मौत

चोपन/ सोनभद्र( गुड्डू मिश्रा)

नगर स्थित गडईडीह इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से चरवाहे पारसनाथ यादव पुत्र रामा यादव उम्र 35 वर्ष की कटकर मौत।

मृतक मूलनिवासी ग्राम कनछ पकरी रहने वाले थे।
मृतक अपने पीछे 2 पुत्र शेर सिंह यादव उम्र 16 वर्ष, गोरखनाथ यादव उम्र 14 वर्ष दो पुत्रों को छोड़ गए ।
घटना लगभग शाम 7:00 बजे चोपन रेलवे स्टेशन से बिल्ली की तरफ जा रही स्पेशल स्टाफ ट्रेन की चपेट में आने से हुआ।घटना के पश्चात परिजन शव को रेलवे लाइन से उठाकर अपनी झोपड़ी पे रखकर विलाप कर रहे थे।
मृतक गडईडीह ससुराल में रहकर अपना दूध का खटाल चलाकर अपने परिवार वह बच्चों का जीविकोपार्जन कर रहे थे। घटना की जानकारी स्थानीय लोगो ने पुलिस को दे दी है।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App