सोनभद्र
आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) रायपुर थाना क्षेत्र के नगपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बाप बेटा घायल हो गए। आनन फानन में ग्रामिणो के मदद से वैनी सीएचसी हॉस्पिटल पहुचते ही दोनों ने दम तोड़ दिया जिससे परिजनों में मातम छाया गया। जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के नगपुर गांव निवासी अभिलाष पुत्र रामनरायन मौर्या 55 वर्ष व धनंजय पुत्र अभिलाष 30 वर्ष अपने दरवाजे पर कदम के पेड़ के नीचे बैठे थे कि अचानक चमक गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे दोनों लोग झुलस गए परिजनों द्वारा वैनी हॉस्पिटल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृतक घोसित कर दिया। उधर सूचना पर पहुची रायपुर पुलिस मृतक का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया ।