दुद्धी ब्लाक में महिला कल्याण विभाग की हुई संयुक्त बैठक
दुद्धी, सोनभद्र। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महिला शक्ति केंद्र योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तथा बाल संरक्षण इकाई की ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक खंड विकास दुद्धी के सभागार में खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार वर्मा जी की अध्यक्षता में आज आहूत की गई जिसमें महिला शक्ति केंद्र के ब्लॉक दुद्धी के प्रतिनिधियों खंड शिक्षा अधिकारी शैलेश मोहन, बी.एम.एम.जगदीश चंद्र, सी.डी.पी.ओ. सैलाश राम, जिला बाल संरक्षण इकाई से गायत्री दुबे, विजय कुमार तथा महिला शक्ति केंद्र महिला कल्याण अधिकारी नीतु यति सिंह एवं मुख्य सेविका श्रीमती चन्द्रावती देवी ने उक्त बैठक में प्रतिभाग किया बैठक का संचालन करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे द्वारा covid -19 के कारण अनाथ हुए बच्चो हेतु संचलित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जानकारी दी और उपस्थित अधिकारीगण से भी कोविड-19 मे जो बच्चे अपने माता /पिता या दोनों को खो दिये उन्हें चिन्हित कर योजना का लाभ दिलाने में आप अपना सहयोग करे, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती नीतु यति सिंह द्वारा दुद्धी ब्लाक में महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा वॉलिंटियर्स का चयन किया जाना है तथा उन्हें दो दिवसीय प्रशिक्षण देकर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करना है तथा उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करना है बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार वर्मा जी ने उपस्थित सदस्यों से आवाहन किया की शासकीय योजनाओं का कैसे बेहतर क्रियान्वयन हो तथा पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। इस बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी एवं सी. डी. पी. ओ. द्वारा अवगत कराया की कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थियों का ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन फॉर्म फिल अप करवाया जाए ताकि बेटियों की शिक्षा में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो तथा उन्हें उन्नत शिक्षा प्रदान किया जा सके साथ ही साथ महाविद्यालय के अनुपस्थिति रहे प्रवक्ताओं को फोन किया गया कि बैठक में उपस्थित हो और जल्द से जल्द महिला शक्ति केंद्र के वॉलिंटियर का नाम समिति के सामने प्रस्तुत करें ताकि उनका चयन किया जाए तथा उन्हें प्रशिक्षण देकर महिला शक्ति केंद्र योजना तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को जमीनी स्तर पर मूर्त रूप दिया जा सके पढेगी बेटियां बढ़ेंगी बेटियां तो समाज का सर्वांगीण विकास होगा तथा बेटियों के लिए उपयुक्त माहौल का सृजन होगा बेटियों को उपयुक्त माहौल दिए जाने की आवश्यकता है ताकि वे सशक्त होते हुए समाज में अपनी महती भूमिका अदा कर सकें महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती नीतु यति सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के बारे में विस्तार से बताया तथा उपयुक्त लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए समिति के सदस्यों से आवाहन किया घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे लाभान्वित तथा सहयोग किया जाता है संरक्षण अधिकारी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में बताया तथा सदस्यों से अपील की एक भी पात्र लाभार्थी इस योजना से छूटने ना पाए,इस बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई से औ. आर. डबल्यू. श्री विजय कुमार ने निराश्रित महिला पेंशन योजना स्पासरशिप योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित अधिकारीगण एवं सम्मानित सदस्य गणो का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आज की बैठक को समाप्त किया गया।