ओबी का मलबा ढहने से 3 बच्चे की मौत,एसएसआइ संतोष यादव मौके पे पहुच बचाव कार्य मे जुटे
शक्तिनगर/सोनभद्र
-ओबी का मलबा ढहने से 3 बच्चे की मौत
-एसएसआइ संतोष यादव मौके पे पहुच बचाव कार्य मे जुटे
-शौच के लिये गये 3 बच्चो की मौत 1 घायल
-मृतक के परिजनो मे मचा कोहराम
-सूचना के बाद मौके पे पहुचे शक्तिनगर एसएसआइ संतोष यादव खुद बचाव कार्य मे उतरे
-पुलिस ने एनसीएल खड़िया के माइंस क्षेत्र के नाले से निकला तीनो शव
-शौच के लिए घर से निकले थे चारो बच्चे
-बारिश के पानी का था नाले मे तेज बहाव, नाले मे मिला शव
-एसएसआई संतोष यादव खुद मौके पे पहुच रेस्क्यू आपरेशन कर चौथे बच्चे को अस्पताल मे भर्ती कराया
-एनसीएल खड़िया माइंस की घटना
-मृतक बच्चे का नाम राधेश्याम (13 वर्ष) पुत्र रामसिया साहू,विक्की (12 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ पटवा,दीनानाथ (12 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ पटवा
निवासी हरदवा शक्तिनगर है
-घायल बच्चे का नाम अभिषेक पुत्र पप्पू हरिजन (12वर्ष) निवासी हरदवा शक्तिनगर है
-घायल बच्चे को शक्तिनगर एसएसआइ संतोष यादव हास्पिटल ले जाकर इलाज करा रहे है