सोनभद्र
कथावाचक की प्रेरणा से बेल के पौधों का किया रोपण
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
भागवत भूषण अंतराष्ट्रीय शिव कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्र सीहोर मध्य प्रदेश की प्रेरणा से प्रभावित होकर भाजयुमो जिला मंत्री मोनू जायसवाल ने मंगलवार को बलियरी गांव में पांच बेल के पौधों का रोपण किया।इस दौरान उन्होंने बेल के पौधों के महत्व पर भी प्रकाश डाला और इस पौधे को लगाने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया।इस मौके पर अमित जयसवाल, रामनारायण, बबलू, शिव शंकर समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।